People above 16 years of age will be able to change their gender

16 साल से ऊपर के लोग बदलवा सकेंगे जेंडर, इस देश की संसद में पारित हुआ कानून

16 साल से ऊपर के लोग बदलवा सकेंगे जेंडर, इस देश की संसद में पारित हुआ कानून: People above 16 years of age will be able to change their gender

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2024 / 09:37 PM IST, Published Date : April 17, 2024/9:35 pm IST

स्टॉकहोम:  स्वीडन की संसद ने बुधवार को एक कानून पारित कर कानूनी रूप से अपना लिंग परिवर्तन कराने वाले लोगों के लिए आवश्यक आयु सीमा 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी। कानून के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को लिंग परिवर्तन कराने के लिए एक अभिभावक, एक डॉक्टर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण बोर्ड की मंजूरी की आवश्यकता होगी। विधेयक के पक्ष में 234 और विरोध में 94 वोट पड़े, जबकि 21 सदस्य इस दौरान अनुपस्थित रहे।

Read More : UPSC Topper Srishti Dabas: जिद्द से पूरा किया सपना..दिन में नौकरी और रात में करती थी पढ़ाई, कौन है UPSC टॉपर सृष्टि डबास, जानें उनकी सफलता की कहानी 

इन लोगों ने किया कानून का विरोध

बुधवार को स्वीडन की संसद में इस कानून पर मतदान हुआ, जिसमें 234 सांसदों ने कानून के पक्ष में मतदान किया। वहीं 94 सांसदों ने इसका विरोध किया और 21 सांसद मतदान से अनुपस्थित रहे। स्वीडन की सरकार के उदारवादी नेता और पार्टियां इस कानून का समर्थन कर रही हैं। वहीं कुछ ईसाई डेमोक्रेट्स इसका विरोध कर रहे हैं। स्वीडन की दक्षिणपंथी पार्टी मानी जाने वाली स्वीडन डेमोक्रेट्स ने भी कानून का विरोध किया। ये पार्टी सरकार को समर्थन दे रही है, लेकिन सरकार का हिस्सा नहीं है।

Read More : Hot sexy video: मशहूर हॉट सिंगर ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अवतार, Video देख थमीं फैंस की सांसे… 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp