पाकिस्तानी सेना में कमान बदलने के बाद पीएमएल-एन को सही मायनों में सत्ता मिली : मरयम नवाज |

पाकिस्तानी सेना में कमान बदलने के बाद पीएमएल-एन को सही मायनों में सत्ता मिली : मरयम नवाज

पाकिस्तानी सेना में कमान बदलने के बाद पीएमएल-एन को सही मायनों में सत्ता मिली : मरयम नवाज

:   Modified Date:  February 3, 2023 / 10:38 PM IST, Published Date : February 3, 2023/10:38 pm IST

लाहौर, तीन फरवरी (भाषा) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की शीर्ष नेता मरयम नवाज ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में पाकिस्तानी सेना की कमान बदलने के बाद ही पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को सही मायनों में सत्ता मिली है।

मरयम नवाज ने कहा कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘सहायक’ शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान में मौजूद थे और सरकार के काम में बाधा डाल रहे थे।

अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी मानी जाने वाली मरयम पंजाब प्रांत में आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी का नेतृत्व करने के लिए शनिवार को पाकिस्तान लौट गईं। वह अपने पिता से मिलने के लिए करीब चार महीने पहले लंदन गईं थीं।

मरयम नवाज ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार का कार्यकाल 10 महीने का नहीं होता है। वास्तव में, हम 28 नवंबर को सत्ता में आए जब जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह जनरल आसिम मुनीर को सेना प्रमुख बनाया गया। 28 नवंबर से पहले सैन्य प्रतिष्ठान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान के मददगार मौजूद थे। ’’

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)