संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पोप की हालत में हो रहा सुधार : वेटिकन सिटी |

संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पोप की हालत में हो रहा सुधार : वेटिकन सिटी

संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पोप की हालत में हो रहा सुधार : वेटिकन सिटी

:   Modified Date:  March 30, 2023 / 05:03 PM IST, Published Date : March 30, 2023/5:03 pm IST

रोम, 30 मार्च (एपी) वेटिकन ने कहा है कि श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद पोप फ्रांसिस ने रात भर आराम किया और बृहस्पतिवार को उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के एक बयान के अनुसार पोप (86) ने नाश्ता किया, समाचार पत्र पढ़े और रोम के जेमेली अस्पताल में अपने कमरे से काम कर रहे हैं।

पोप का एक ही फेफड़ा काम कर रहा है क्योंकि एक फेफड़ा युवावस्था में ही हटा दिया गया था। बयान में कहा गया, ‘‘मध्याह्न भोजन से पहले वे निजी अपार्टमेंट के छोटे गिरजाघर में गए, जहां वे प्रार्थना में एकत्रित हुए और एक ईसाई संस्कार यूखरिस्त में शामिल हुए।’’

पिछले कुछ समय से सांस लेने संबंधी दिक्कतों के बाद फ्रांसिस को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें श्वसन संक्रमण की पुष्टि हुई। वेटिकन ने कहा है कि वह कुछ दिन उपचार के लिए अस्पताल में रहेंगे।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)