रोमानिया की अदालत में ‘इनफ्लुएंसर’ टेट के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा हो सकता है शुरू |

रोमानिया की अदालत में ‘इनफ्लुएंसर’ टेट के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा हो सकता है शुरू

रोमानिया की अदालत में ‘इनफ्लुएंसर’ टेट के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा हो सकता है शुरू

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : April 26, 2024/8:39 pm IST

बुखारेस्ट, 26 अप्रैल (एपी) रोमानिया की एक अदालत ने शुक्रवार को आदेश दिया कि मानव तस्करी, बलात्कार के आरोपी नामी ‘इनफ्लुएंसर’ एंड्रयू टेट के खिलाफ मुकदमा शुरू किया जा सकता है।

बुखारेस्ट की अदालत ने फैसला सुनाया कि टेट (37) के खिलाफ अभियोजकों का मामला कानूनी मानदंडों को पूरा करता है। हालांकि अदालत ने मुकदमा शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की।

‘इनफ्लुएंसर’ (सोशल मीडिया के चर्चित चेहरे) टेट के प्रवक्ता माटेया पेट्रेस्कु ने कहा कि फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी।

टेट को दिसंबर 2022 में बुखारेस्ट के पास उसके भाई ट्रिस्टन टेट और दो रोमानियाई महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था।

रोमानिया के अभियोजकों ने पिछले साल जून में औपचारिक रूप से चारों के खिलाफ आरोप लगाया था। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।

एपी आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers