अफगानिस्तान की राजधानी और प्रांतों में स्कूल बंद | Schools closed in Afghanistan's capital and provinces

अफगानिस्तान की राजधानी और प्रांतों में स्कूल बंद

अफगानिस्तान की राजधानी और प्रांतों में स्कूल बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 29, 2021/8:22 am IST

काबुल, 29 मई (एपी) अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण देश की राजधानी और 16 प्रांतों में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय तथा स्कूलों को शनिवार से कम से कम दो सप्ताह तक के लिए बंद करने की घोषणा की।

देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 977 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 18 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अधिकतर लोग काबुल से थे।

मंत्रालय ने बताया कि 6,00,000 से अधिक लोगों को संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक लग चुकी है। इनमें सशस्त्र बलों के जवान शामिल नहीं हैं। टीकों की कमी के कारण टीकाकरण अभियान पर रोक लगाई गई है और टीके उन लोगों के लिए बचा कर रखे गए हैं जिन्हें पहली खुराक दी जा चुकी है।

एपी

शोभना शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers