पाकिस्तान में सिख ‘हकीम’ की हत्या: पुलिस ने 4000 लोगों के मोबाइल डेटा खंगाले |

पाकिस्तान में सिख ‘हकीम’ की हत्या: पुलिस ने 4000 लोगों के मोबाइल डेटा खंगाले

पाकिस्तान में सिख ‘हकीम’ की हत्या: पुलिस ने 4000 लोगों के मोबाइल डेटा खंगाले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 11, 2021/6:24 pm IST

पेशावर, 11 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान में सिख ‘हकीम’ के हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस ने 4,000 लोगों की पहचान की है और उनके मोबाइल डेटा की जांच शुरू कर दी है। हकीम की हत्या पिछले महीने कर दी गई थी।

सरदार सतनाम सिंह (खालसा) यूनानी हकीम थे। वह गत 30 सितंबर को अपने क्लीनिक में थे, जब हमलावरों ने उनके केबिन में घुस कर गोलियां चलाईं, जिसमें 45 मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में 15 अधिकारियों वाली चार विशेष जांच टीमें काम कर रही हैं। तीन टीमें खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं, मोबाइल डेटा एकत्र कर रही हैं, संदिग्धों की जांच कर रही हैं, जबकि चौथी टीम को पेशावर और आसपास के अन्य क्षेत्रों से संदिग्धों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया है।

आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से संबद्ध इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसआईएस-के) ने सिख की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

प्रारंभिक जांच के आधार पर, पुलिस ने लक्षित हत्या की धारणा को नकार दिया है और इस मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। पुलिस ने सिंह के क्लीनिक में काम करने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की है और मरीजों के बारे में जानकारी भी एकत्र की है।

सिंह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के चारसद्दा रोड पर अपना क्लीनिक ‘धर्मांदर फार्मेसी’ चलाते थे। वह पिछले 20 साल से शहर में रह रहे थे। पेशावर में लगभग 15,000 सिख रहते हैं।

भाषा अमित शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers