स्पेस-एक्स ने कैलिफोर्निया से दर्जनों स्टालिंक उपग्रह प्रक्षेपित किए |

स्पेस-एक्स ने कैलिफोर्निया से दर्जनों स्टालिंक उपग्रह प्रक्षेपित किए

स्पेस-एक्स ने कैलिफोर्निया से दर्जनों स्टालिंक उपग्रह प्रक्षेपित किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 14, 2022/3:25 pm IST

बैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस (अमेरिका), 14 मई (एपी) स्पेस-एक्स के एक रॉकेट ने स्टारलिंक इंटरनेट संचार प्रणाली के लिए 53 उपग्रह लेकर शुक्रवार को कैलिफोर्निया के बैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी।

खबरों के मुताबिक, ‘फाल्कन-9’ रॉकेट दोपहर तीन बज कर करीब सात मिनट पर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ और चंद ही मिनटों के भीतर इसका पहला चरण प्रशांत महासागर में एक जहाज पर उतरा, जबकि दूसरे चरण ने पृथ्वी की निचली कक्षा की ओर बढ़ना जारी रखा।

बाद में स्पेस-एक्स ने ट्वीट कर सभी उपग्रहों के अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक तैनात होने की जानकारी दी।

स्टारलिंक अंतरिक्ष आधारित एक प्रणाली है, जिसका निर्माण स्पेस-एक्स कई वर्षों से कर रहा है, ताकि दुनिया के विभिन्न दुर्गम इलाकों के लोगों तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

कैलिफोर्निया स्थित स्पेस-एक्स के सैकड़ों स्टारलिंक उपग्रह 340 मील (लगभग 550 किलोमीटर) की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में तैनात हैं।

एपी पारुल मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)