श्रीलंका की संसद में 17 मई को राष्ट्रपति राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा |

श्रीलंका की संसद में 17 मई को राष्ट्रपति राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

श्रीलंका की संसद में 17 मई को राष्ट्रपति राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : May 12, 2022/8:39 pm IST

कोलंबो, 12 मई (भाषा) अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट के कारण जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच श्रीलंका की संसद में 17 मई को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अध्यक्ष कार्यालय ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की।

‘द डेली मिरर’ समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस बाबत फैसला बृहस्पतिवार को पार्टी नेताओं की बैठक में लिया गया। प्रस्ताव पर चर्चा संसद में विशेष मंजूरी मिलने के बाद शुरू की जाएगी।

संसद परिसर में पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में सदन के अध्यक्ष महिन्दा यापा अभयवर्धने ने कहा कि संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में स्थायी सरकार के गठन और सांसदों की सुरक्षा सहित विभिन्न प्रस्ताव राष्ट्रपति राजपक्षे को सौंपे जाएंगे।

सांसद एम ए सुमंतिरन ने जोर देकर कहा कि आगे बढ़ने के लिए देश में एक स्थायी सरकार की आवश्यकता है।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers