ट्विटर ने मेक्सिको के एक कारोबारी का अकाउंट किया बंद |

ट्विटर ने मेक्सिको के एक कारोबारी का अकाउंट किया बंद

ट्विटर ने मेक्सिको के एक कारोबारी का अकाउंट किया बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 20, 2022/8:41 am IST

मेक्सिको सिटी, 20 जनवरी (एपी) सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने अपनी दुरुपयोग तथा उत्पीड़न संबंधी नीतियों के उल्लंघन के आरोप में मेक्सिको के सबसे धनी लोगों में से एक एवं राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर के करीबी सहयोगी रिकार्डो सेलिनास प्लिएगो का अकाउंट बंद कर दिया है।

रिटेल, बैंकिंग और टेलीविजन के क्षेत्र के बड़े कारोबारी रिकार्डो सेलिनास प्लिएगो ने ट्विटर द्वारा उन्हें भेजा संदेश बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस संदेश में उन्हें सलाह दी गई थी कि वह किसी के प्रति हो रहे उत्पीड़न का हिस्सा नहीं बन सकते या दूसरों को ऐसा करने के लिए उकसा नहीं सकते हैं।

सेलिनास प्लिएगो ने मेक्सिको के कुछ बड़े पत्रकारों पर निशाना साधते हुए भी एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पत्रकारों पर निशाना साधने वाले ‘मीम’ बनाने का आह्वान भी किया था।

सेलिनास प्लिएगो ने पत्रकारों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘ऐसे लोग हैं जो अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं और दूसरों के विचारों को खामोश कराना चाहते हैं।’’

एपी सुरभि निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)