कीव, 13 मई (एपी) यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी सैनिक के खिलाफ युद्ध-अपराध का पहला मुकदमा कीव में शुक्रवार को शुरू हुआ।
एक टैंक इकाई के पकड़े गए 21 वर्षीय सदस्य पर युद्ध के पहले सप्ताह के दौरान एक नागरिक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
यूक्रेन की राजधानी के एक छोटे से अदालत कक्ष में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे, जहां संदिग्ध एक छोटे से शीशे के कटघरे में दिखाई दिया।
सार्जेंट वादिम शिशिमारिन पर उत्तरपूर्वी गांव चुपखिवका में 62 वर्षीय व्यक्ति के सिर में गोली मारने का आरोप है। युद्ध के कानूनों और नियमों से संबंधित यूक्रेनी आपराधिक संहिता की धारा में वर्णित दंड के तहत उसे आजीवन कारावास तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है।
एपी
प्रशांत पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अमेरिका हिंद प्रशांत देश
1 hour agoरूस ने यूक्रेन के डोनबास शहर में हमले तेज किये
2 hours ago