निगरानी संस्था ने सीरियाई वायुसेना पर घातक क्लोरीन हमले का आरोप लगाया |

निगरानी संस्था ने सीरियाई वायुसेना पर घातक क्लोरीन हमले का आरोप लगाया

निगरानी संस्था ने सीरियाई वायुसेना पर घातक क्लोरीन हमले का आरोप लगाया

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 09:02 PM IST, Published Date : January 27, 2023/9:02 pm IST

द हेग, 27 जनवरी (एपी) वैश्विक रासायनिक हथियार की निगरानी करने वाली संस्था (वॉचडॉग) ने अपनी जांच में पाया कि यह मानने के समुचित आधार हैं कि सीरियाई वायुसेना ने क्लोरीन गैस से भरे दो सिलेंडर डौमा शहर पर अप्रैल 2018 में गिराए जिससे 43 लोगों की मौत हो गई।

‘ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन’(ओपीसीडब्ल्यू) की एक टीम द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में की गई हालिया पुष्टि में कहा गया है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सरकार ने अपने देश के भीषण गृहयुद्ध के दौरान रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया।

ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक फर्नांडो एरिआस ने कहा, ‘‘डौमा समेत अन्य जगह रासायनिक हथियार का इस्तेमाल अस्वीकार्य है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।’’

एक और घातक रासायनिक हमले के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव पर ओपीसीडब्ल्यू में शामिल होने वाले सीरिया ने जांच दल की अधिकारिता को मान्यता नहीं दी है। सीरिया बार-बार रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार करता रहा है।

(एपी)

संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers