स्टेशन का कुली बन गया IAS अफसर, स्टेशन में लगे Wifi के सहारे क्रैक की UPSC की परीक्षा

ऐसे होनहारों के लिए सेल्फ स्टडी ही सबसे बड़ा जरिया होता है, और वे अपनी इसी मेहनत के जरिए ही इस परीक्षा को पास करने का प्रयास करते हैं।

स्टेशन का कुली बन गया IAS अफसर, स्टेशन में लगे Wifi के सहारे क्रैक की UPSC की परीक्षा
Modified Date: November 29, 2022 / 04:14 pm IST
Published Date: September 14, 2022 1:37 pm IST

IAS officer success story:  हर साल देशभर में लाखों लोग यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेते हैं हालांकि, उनमें से कुछ प्रतिशत छात्र ही इस परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं और ऑफिसर का पद हासिल कर पाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो यूपीएसी की भारी भरकम फीस नहीं दे सकते लेकिन जुनून और जज्बा ऐसा होता है कि सफलता को खुद आकर उनके कदम चूमना पड़ता है। ऐसे होनहारों के लिए सेल्फ स्टडी ही सबसे बड़ा जरिया होता है, और वे अपनी इसी मेहनत के जरिए ही इस परीक्षा को पास करने का प्रयास करते हैं।

read more: अब दूसरे के नाम पर भी कर सकेंगे टिकट ट्रांसफर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

हम आपको जिस शख्स का नाम बता रहा हैं वे हैं श्रीनाथ, जो कि मूलरूप से केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। वे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर ही कुली का काम भी किया करते थे। श्रीनाथ के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग सेंटर की फीस दे सकें। ऐसे में उनके मन में यह बात आई कि वे बिना कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे। यही कारण था कि उन्होंने सबसे पहले केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने का मन बनाया।

 ⁠

IAS officer success story:  लेकिन उनकी इस कठिन राह को रेलवे स्टेशन पर लगे फ्री वाई-फाई ने आसान बना दिया था। उन्होंने स्टेशन पर लगे फ्री वाई-फाई से अपने स्मार्ट फोन के जरिए पढ़ाई शुरू की। यह फ्री वाई-फाई श्रीनाथ के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। वह यहां कुली का काम करते थे और जब-जब उन्हें समय मिलता था वे परीक्षा की तैयारी करने लगते थे।

read more: Bilaspur News : दीवार गिरने से दो लोग दबे | मलबे में दबकर बच्ची की मौत…

और एक दिन ऐसा भी आया जब सच्ची लगन और मेहनत के जरिए श्रीनाथ ने केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी पास कर ली। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद श्रीनाथ के मन में यह ख्याल आया कि वे रेलवे के फ्री वाई-फाई की मदद और अपनी सच्ची लगन के जरिए यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और साथ ही यही परीक्षा पास भी कर ली। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम कर दी और समाज को यह बता गए कि किसी भी परीक्षा के लिए संसाधन तो मायने रखते हैं लेकिन जुनून उससे भी ज्यादा जरूरी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com