नेवी कई पदों पर करेगा भर्ती, लाखों में है सैलरी | Navy Recruitment:

नेवी कई पदों पर करेगा भर्ती, लाखों में है सैलरी

नेवी कई पदों पर करेगा भर्ती, लाखों में है सैलरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:17 PM IST, Published Date : September 21, 2018/11:16 am IST

भारतीय नौसेना ने लॉजिस्टिक और लॉ कैडर में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। अविवाहित पुरुष/ महिला उम्मीदवार ही भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती शॉर्ट सर्विस कमीशन SSC अधिकारी के रूप में दी जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल जुलाई 2019 से केरल के भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में शुरू होने वाले कोर्स से मंगवाए गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

नौसेना कुल 35 पदों पर भर्ती करेगा। एसएससी (लॉजिस्टिक्स) (महिला और पुरुष)- 20, एसएससी X IT (पुरुष)- 15, एसएसएसी (लॉ)- (महिला- पुरुष)- 2

योग्यता-

एसएससी (लॉजिस्टिक्स)- उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएससी बीई/ बी टेक, एमबीए, बीएससी/ बीकॉम/बीएससी(आईटी), एमसीए, बी. आर्किटेक्चर की डिग्री ली हो।

एसएसएसी X (आईटी) (पुरुष)- उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बी टेक/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एमएससी, बीएससी, एमटेक, बीसीए/एमसीए की डिग्री ली हो। एसएससी (लॉ)- उम्मीदवार ने 55 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री हासिल की हो। उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद स्टेज 1 के लिए बुलाया जाएगा. फिर स्टेज 2 के लिए 4 दिन के लिए बुलाया जाएगा. बता दें, एसएसबी इंटरव्यू देने से पहले उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर स्टोरी, ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लेना होगा।

18 नवंबर से 19 मार्च तक. इंटरव्यू बेंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे।

सब लेफ्टिनेंट (एस लेफ्टिनेंट): लेवल 10- 56,100 से 1, 10,700 रुपये.

लेफ्टिनेंट (लेफ्टिनेंट): लेवल 10 बी – 61,300 से 1,20,900 रुपये.

लेफ्टिनेंट सीडीआर (लेफ्टिनेंट सीडीआर): लेवल 11- 69,400 से 1,36,9 00 रुपये .

कमांडर (सीडीआर): लेवल 12 – 1, 21,200 से 2, 12,400 रुपये.

www.joinindiannavy.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers