CUET UG 2025 Registration| Photo Credit: pexels
CUET UG 2025 Registration: इंदौर। CUET UG (केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डीएवीवी के दस से ज्यादा विभागों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया होगी। बता दें कि, 1400 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होना है। देशभर में कहीं भी सेंटर अलॉट हो सकता है। वहीं, 8 मई से 1 जून के बीच परीक्षा होगी।
पहली बार जाेड़े गए नए काेर्स
सीयूईटी यूजी में पहली बार कुछ नए काेर्स जाेड़े गए हैं। बता दें कि, बीए एलएलबी, एमबीए एमएस, बीकॉम, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीएससी ऑनर्स, एमबीए ई कॉमर्स सहित अन्य कोर्स के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। देश की ज्यादातर सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी पास करना जरूरी है।
22 मार्च 2025 तक भर सकेंगे फॉर्म
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही 23 मार्च तक परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा। CUET UG आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार के लिए 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक का समय दिया जाएगा। बता दें कि, सीयूईटी यूजी कंप्यूटर आधारित परीक्षा है यानी इसे CBT मोड में आयोजित किया जाएगी। इसमें उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों के लिए परीक्षा दे सकेंगे।