Home » Youth Corner » Teacher Recruitment in Kendriya Vidyalaya, salary will on 7th pay commission
केंद्रीय विद्यालय में 10 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 7वें वेतनमान के अनुसार मिलेगी सैलेरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय विद्यालय में 10 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 7वें वेतनमान के अनुसार मिलेगी सैलेरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन : Teacher Recruitment in Kendriya Vidyalaya
Publish Date - December 7, 2022 / 12:55 PM IST,
Updated On - December 7, 2022 / 12:56 PM IST
HSSC Recruitment 2023 Latest Update
नई दिल्ली: Teacher Recruitment in Kendriya Vidyalaya : नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 13 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। केंद्रीय विद्यालय ने इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की घोषणा की है। KVS में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार KVS में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर और हेड मास्टर के कुल 13,404 पदों पर भर्ती निकाली गई है। केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और अधिकारी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा । या
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं चार वर्षीय बीएलएड ( BElEd) कोर्स। या
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन) या
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड। (ध्यान रहे कि अगर कोई बीएड डिग्रीधारक प्राइमरी टीचर के पद पर चयनित होकर नियुक्त होता है तो उसे नियुक्ति के दो साल के भीतर छह माह का एलिमेंट्री एजुकेशन का ब्रिज कोर्स करना होगा।
सभी अभ्यर्थियों का सीटीईटी पेपर-1 पास होना जरूरी है। साथ ही उसे इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए।
Teacher Recruitment in Kendriya Vidyalaya : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और क्लास डेमो/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट में एक साथ प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सभी पदों के लिए अलग-अलग है। उम्मीदवार डिटेल्ड नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन फीस चेक कर सकते हैं। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।