तेलंगाना में बंधक बनाए गए गरियाबंद के 22 मजदूर, परिजनों को किया फोन | 22 workers of Garia Bandh hosted in Telangana

तेलंगाना में बंधक बनाए गए गरियाबंद के 22 मजदूर, परिजनों को किया फोन

तेलंगाना में बंधक बनाए गए गरियाबंद के 22 मजदूर, परिजनों को किया फोन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 5, 2018/3:25 am IST

गरियाबंद। तेलंगाना में ईट भट्ठे में काम करने गए गरियाबंद के 22 मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बंधक 22 मजदूरों में से 9 बच्चे भी शामिल हैं। मजदूरों ने फोन कर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने की जानकारी परिजनों को दी तब जाके मामले का खुलासा हो पाया है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने आठ सदस्यीय दल मजदूरों को छुड़ाने तेलंगाना रवाना किया है। सभी मजदूर छुरा के डागनबाय गांव के रहने वाले हैं। जो काम की तलाश में पलायन कर तेलंगाना के ईट भट्ठे में काम कर रहे थे।

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में किसी भी मतदान केंद्र पर नहीं होगा पुनर्मतदान, निर्वाचन आयोग ने की पुष्टि

वहीं इस बीच मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट से बड़े पैमाने में मजदूरों का पलायन हुआ है। पलायन करने वाले विशेषकर पिछड़ी कमार जनजाति के लोग हैं। पंचायत सचिव के मुताबिक गांव में 137 लोगों के घर अधिकतर लोगों के घर ताले लटके मिले हैं।

 
Flowers