सीबीएसई 10 वीं के नतीजे घोषित, 499 अंकों के साथ 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, ibc24.in पर देखें रिजल्ट | CBSE 10th Result 2018 Declared:

सीबीएसई 10 वीं के नतीजे घोषित, 499 अंकों के साथ 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, ibc24.in पर देखें रिजल्ट

सीबीएसई 10 वीं के नतीजे घोषित, 499 अंकों के साथ 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, ibc24.in पर देखें रिजल्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:00 PM IST, Published Date : May 29, 2018/8:13 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए है। तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पहले रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी होने वाले थे। नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in  के अलावा ibc24.in पर देख सकते हैं। 499 अंकों के साथ चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। गुरूग्राम डीपीएस के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचिन की श्री लक्ष्मी ने टॉप किया है। इस साल 86.07 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं।

इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 16,38,428 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया था। इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की वजह से गणित का पेपर रद्द कर दिया था। हालांकि छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा का आयोजन दोबारा ना करवाने का फैसला किया था। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दिखी उड़ने वाली गिलहरी, जवानों ने कैमरे में कैद किया

बोर्ड इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्द नतीजे जारी करने जा रहा है।  इस बार बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है, लेकिन बोर्ड ने जल्दी परिणाम जारी करने का फैसला किया. पिछले साल परीक्षा के नतीजे 3 जून को जारी किए गए थे जबकि इस बार 29 मई को ही परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकेंगे। 

पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जो साल 2016 के मुकाबले 5 फीसदी कम थे. साल 2016 में ओवरऑल 96.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 

हाल ही में जारी किए गए नतीजों में 83.01 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है। 

ये भी पढ़ें- बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान से 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

ऐसे देखें CBSE 10th Result 2018 का रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers