अजीत जोगी के लिए मरवाही सीट छोड़ने को तैयार अमित जोगी, इस कांग्रेसी नेता ने ली चुटकी | Jogi On Marvahi Seat :

अजीत जोगी के लिए मरवाही सीट छोड़ने को तैयार अमित जोगी, इस कांग्रेसी नेता ने ली चुटकी

अजीत जोगी के लिए मरवाही सीट छोड़ने को तैयार अमित जोगी, इस कांग्रेसी नेता ने ली चुटकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 6, 2018/10:43 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी के बिलासपुर जिले के मरवाही से लड़ने के ऐलान के बाद जहां उनके बेटे मरवाही विधायक अमित जोगी ने खुद की टिकट खतरे में बताई है। तो वहीं उनके धुर विरोधी माने जाने वाले कांग्रेसी नेता चरणदास महंत ने हर हफ्ते बयान चेंज और सीट चेंज करने का बयान देने पर जोगी ब्रिगेड़ की चुटकी ली है। दरअसल अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और बाद में बिलासपुर जिले की एक सीट से लड़ने की भी बात कही जिसके बाद अब उनके बेटे अमित जोगी ने यह बात कही है कि जोगी के इस बयान के बाद मेरी टिकट खतरे में नजर आने लगी है। हालांकि अमित जोगी ने यह भी कहा कि फिलहाल उन्होने मुख्यमंत्री के खिलाफ सीधे सीधे मुकाबला करने का ऐलान कियस है। जहां तक मरवाही की बात है मुझसे और मेरी मां से कहीं ज्यादा प्यार जोगी जी मरवाही से करते हैं। 

यह भी पढ़ें – आतंकियों पर आखिरी हमले से पहले SP ने ऐसे दिया सरेंडर का मौका, नहीं माने तो पांचों को किया ढेर..

दरअसल अमित जोगी के मरवाही की बजाय किसी दूसरे सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है लिहाजा यह बात तय मानी जा रही है कि मरवाही से तीन बार विधायक रह चुके अजीत जोगी वापस मरवाही से चुनाव लड़ेंगे। अमित जोगी ने इस बारे में कहा कि हमारी पार्टी की कोर कमेटी जहां जाने का आदेश देगी वहां जाउंगा, मरवाही को जोगी परिवार कभी छोड़ नहीं सकता, हम यहां नेतागिरी नहीं बेटागिरी करते हैं। मै उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि जोगी जी मरवाही से ही चुनाव लड़ें। वहीं अमित जोगी के मरवाही सीट छोड़ने की बात पर पूर्व कंेद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने चुटकी लेते हुये निशाना साधा कि जोगी लोग हर हफ्ते अपना बयान बदलते है और सीट बदलते है जोगी तो राजनांदगांव से लड़ने का ऐलान कर चुके है और उनके पुत्र अपने पिता के लिये मरवाही छोड़ चुके है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers