कुलभूषण जाधव केस, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दूसरा हलफनामा दाखिल करेगा पाकिस्तान | Kulbhushan Jadhav :

कुलभूषण जाधव केस, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दूसरा हलफनामा दाखिल करेगा पाकिस्तान

कुलभूषण जाधव केस, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दूसरा हलफनामा दाखिल करेगा पाकिस्तान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : July 12, 2018/10:11 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए गए कुलभूषण जाधव मामले में पाक 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में अपना दूसरा जवाबी शपथ पत्र दायर करेगा। जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पिछले वर्ष अप्रैल में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।

बता दें कि 23 जनवरी को भारत और पाकिस्तान को अपना दूसरा जवाबी शपथ पत्र देने के लिए आईसीज़े ने समय सीमा तय की थी। भारत अपना शपथ पत्र 17 अप्रैल को ही दे चुका है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मुख्य अटॉर्नी खावर कुरैशी ने प्रधानमंत्री नसीरूल मुल्क को इस मामले की जानकारी दी थीकुरैशी ने ही शुरू में इस मामले में पाकिस्तान की ओर से पैरवी की थी

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले ही शह और मात का खेल, कांग्रेस को आशंका- बीजेपी डाल रही डोरे

बताया गया कि यह शपथ पत्र कुरैशी ने ही तैयार किया है। शपथ पत्र के मसौदे को मंजूरी देने वाली बैठक में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।  पाकिस्तान के दूसरा हलफनामा पेश होने के बाद ही आईसीजे इस मामले में सुनवाई की तारीख तय करेगा

माना जा रहा है कि आईसीजे इस मामले में अगली सुनवाई अब अगले साल ही करेगा। इसके पीछे कारण है कि अन्य मामलों की सुनवाई अगले साल मार्च/अप्रैल के लिए पहले ही निर्धारित है ऐसे में जाधव मामला अगले साल गर्मिेयों के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers