बालाघाट में नक्सलियों की धमक,आदिवासी बैगा को मारी गोली | naxal attack

बालाघाट में नक्सलियों की धमक,आदिवासी बैगा को मारी गोली

बालाघाट में नक्सलियों की धमक,आदिवासी बैगा को मारी गोली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : December 1, 2018/1:05 pm IST

मध्यप्रदेश। बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की धमक दिखाई दे रही है। चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों से मुठभेड और नक्सली सक्रियता का दावा पुलिस के द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन लगातार नक्सलियों के मनसूबे किसी अनहौनी घटना की तरफ इशारा कर रहे हैं ।इसी के चलते एक बार फिर रूपझर थाना अंतर्गत पोला पटपरी निवासी ग्रामीण को नक्सली ने गोली मार दी। नक्सलियों की गोली से घायल नानू बैगा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें –मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चुनाव आयोग ने दी सफाई

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल नानू बैगा की माने तो चुनाव से एक दिन पूर्व वह जंगल गया था। जहां उसे वर्दी में नक्सली दिखे थे। जिसे नक्सली ने बुलाये पर वह भागकर घर आ गया था। जिसके बाद शुक्रवार को उसे नक्सलियों ने गोली मार दी। नक्सलियों द्वारा मारी गई गोली कमर के निचले हिस्से में अभी भी फसी हुई है। जहां चिकित्सको के द्वारा नानू बैगा का बेहतर उपचार और फसी हुई गोली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के अतिसंवेदनशील बालाघाट जिले में 2018 विधानसभा चुनाव को शांतिपुर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा हर स्तर पर सुरक्षा बल अतिरिक्त बल और अन्य बलों की टूकड़ी बुलाई गई थी। चुनाव शांतिपुर्ण संपन्न कराने की चुनौती के बाद नक्सलियों की मौजूदगी एक बार फिर नई चुनौती बनकर पुलिस प्रशासन के लिए खड़ी है। बहरहाल नानू बैगा का मामला सामने आने पर उसके उपचार और नक्सलियों से निपटने के लिए सर्चिग तेज करने की बात पुलिस कप्तान के द्वारा की जा रही है।