रामगोपाल यादव के बयान पर गर्माई सियासत, सीएम योगी ने बताया घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण | Ram Gopal Yadav's statement on hot politics CM Yogi told the poor example of poor politics

रामगोपाल यादव के बयान पर गर्माई सियासत, सीएम योगी ने बताया घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण

रामगोपाल यादव के बयान पर गर्माई सियासत, सीएम योगी ने बताया घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : March 21, 2019/1:02 pm IST

लखनऊ । पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने विवादित बयान दिया है। रामगोपाल यादव ने यहां तक कह दिया कि सरकार बदलने पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। एक कार्यक्रम में राम गोपाल ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में वोट के लिए जवान मार दिए गए। एसपी महासचिव ने कहा, ‘पैरामिलिट्री फोर्सेज सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। साधारण बसों से जवानों को भेज दिया गया। यह साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।’

ये भी पढ़ें- सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने पुलवामा हमले को बताया सरकार की साजिश,…

योगी ने बताया घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की है। राम गोपाल के बायन के कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण है। न यूपी की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी योगी जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘यह वही एसपी है, जिसकी सरकार के समय 2012 से 2017 के बीच यूपी में 1000 से भी ज्यादा दंगे हुए और हजारों निर्दोष मारे गए। इस सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश की विभिन्न आतंकी घटनाओं के मामलों को वापस लेने की भी कोशिश की थी। वोटबैंक की यह घटिया राजनीति देश को कहां लेकर जाएगी, यह एक बड़ा प्रश्न है।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम गोपाल यादव को अपने इस बयान के लिए सीआरपीएफ जवानों और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- मायावती का ऐलान- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, जानिए कारण

आतंकियों के पक्ष में सहानुभूति प्रकट करना शर्मनाक है
योगी आदित्यनाथ ने राम गोपाल के बयान पर तल्खी दिखाते हुए कहा, ‘हमारे बहादुर जवानों ने सदैव आतंकवाद और हर प्रकार के उग्रवाद का डटकर मुकाबला किया और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। जवानों ने एयर स्ट्राइक से पीओके स्थित बालाकोट में सारे आतंकी कैंपों को नष्ट करके शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया। इस शौर्य पर सवाल खड़ा करना और आतंकियों के पक्ष में सहानुभूति प्रकट करना शर्मनाक है।’

ये भी पढ़ें- समझौता ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी, एनआईए कोर्ट ने …

क्या कहा था रामगोपाल यादव ने
इससे पहले एक कार्यक्रम में राम गोपाल ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में वोट के लिए जवान मार दिए गए। एसपी महासचिव ने कहा, ‘पैरामिलिट्री फोर्सेज सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। साधारण बसों से जवानों को भेज दिया गया। यह साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।’

 
Flowers