मोदी के मन की बात सुनने शिक्षकों को मिला आदेश | Shikshakarmis instructed to listen Modi's Mann ki Baat

मोदी के मन की बात सुनने शिक्षकों को मिला आदेश

मोदी के मन की बात सुनने शिक्षकों को मिला आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 14, 2018/11:55 am IST

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 16 तारीख को देश के स्कूली बच्चों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को रेडियो और टेलीविजन पर सम्बोधित करेंगे। आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्रों से उनके एक घंटे के इस कार्यक्रम का प्रसारण सवेरे 11 बजे शुरू होगा। अब इस कार्यक्रम को सुनने वाले लोगों की भी जरुरत होगी इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित राज्य परियोजना कार्यालय, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्याें और शिक्षा मिशन के जिला समन्वयकों को इसके लिए परिपत्र जारी किया गया है कि वे इस कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से अटेंड करें 

 

ये भी पढ़े – नाबालिग युवती से पहले हुआ छेड़छाड़ फिर हुआ उसका मुंडन

 

    और तो और इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अन्य विभागों के अधिकारियों से भी आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई है।अब प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रधानमंत्री की “मन की बात” सुनना अनिवार्य कर दिया गया है. प्रधानमंत्री 16 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे तक छात्रों को परीक्षा का तनाव कैसे कम करें बताएँगे, जिसके चलते यह संबोधन सभी बच्चों को सुनाना अनिवार्य किया गया है | शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

शिक्षा विभाग के तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि कक्षा छठवीं से बाहरवीं तक के छात्रों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर 16 फरवरी को सुबह 11 बजे आने वाला संदेश सुनाया जाएगा. उनके साथ शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति और बीएड और डीएड के विद्यार्थियों को भी यह संदेश सुनना होगा.विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी अनिवार्यता सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है. साथ ही छात्रों को संदेश सुनने की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े – पांचवीं बटालियन के जवान ने किया नशे में फायरिंग

 

यह है आदेश

दिनांक 16 फरवरी 2018 को सुबह 11 से 12 बजे जिले में संचालित समस्त माध्यमिक शालाओं एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम कैसे करें इस संदर्भ में सीधे इंटरनेट, टीवी, रेडियो के माध्यम से लाइव प्रसारण सुन सकते हैं | इसमें आगे लिखा गया है इस प्रसारण को सुनने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें 

 वेब टीम IBC24

 
Flowers