शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 579.68 अंक चढ़ा | Stock Market :

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 579.68 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 579.68 अंक चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 2, 2018/10:26 am IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त लेकर खुले। इसके पीछे वैश्विक बाजार में तेजी, रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी बड़े कारण रहे। शुक्रवार को बाजार में चौतरफा खरीददारी का माहौल रहा। इसके चलते सेंसेक्स 579.68 अंक चढ़कर 35,011.65 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 172.55 अंक की मजबूती के साथ 10,553.00 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3.58 फीसदी रही। एनर्जी शेयरों में भी तेज खरीददारी रही। बैंक, आईटी और मेटल में भी बढ़त नजर आई। हीरो मोटोकॉर्प में 4.6 प्रतिशत, मारुति में 4.3 फीसदी, यस बैंक में 4.25 फीसदी, वेदांता में 4.16 फीसदी की तेजी रही।

यह भी पढ़ें : काम नहीं आया भाजपा नेताओं का राकेश पांडेय को मनाना, सरोज की भाभी ने भरा निर्दलीय नामांकन 

इसके साथ ही, लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.45 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.54 फीसदी की बढ़त रही।  बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी चढ़ा। कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर में मारुति, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, आईओसी जबकि टॉप लूजर में विप्रो, डॉ. रेडडी, सिप्ला, टीसीएस, पीएनबी के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers