Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: मतदान के दौरान भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Rajasthan Election 2023: मतदान के दौरान भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Edited By :   Modified Date:  November 25, 2023 / 04:36 PM IST, Published Date : November 25, 2023/4:34 pm IST

जयपुर: Rajasthan Election 2023 राजस्थान में आज 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर राजस्थान की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां जनता से लेकर नेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था कि अचानक हिंसा की खबर सामने आ गई। बताया जा रहा है कि फतेहपुर शेखावाटी में 2 पक्षों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया और जमकर पत्थरबाजी हुई। भीड़ बेकाबू होने से यहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

Read More: Arun Sao Reached Ratanpur: परिवार सहित मां महामाया के दरबार पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, 3 दिसंबर को किया खमल खिलने का दावा

लगभग एक घंटे तक हुई पत्थरबाजी

Rajasthan Election 2023 आपको बता दें कि यहां एक घंटे तक अफरातफरी मची रही और जमकर पत्थरबाजी भी हुआ। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रण किया। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले वहां से भाग गए। फिलहाल मामला शांत होने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि तनाव कुछ ही देर रहा, लेकिन पत्थरबाजी इतनी ज्यादा हुई की सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे हैं। लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए। घटना स्थल पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं।

Read More: UP News : इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मिलेगी भरपूर मदद, सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान 

199 सीटों पर हो रहा है मतदान

बता दें कि आज राजस्थान के 199 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रदेश में 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिसके बाद 3 दिसंबर को इसका परिणाम आएगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp