Kawasi Lakhma Net Worth: भूपेश सरकार में उद्योग मंत्री, लेकिन न गाड़ी...न बाइक, जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं कवासी लखमा | Kawasi Lakhma Haven't any Car and Bike Know How Many Assets

Kawasi Lakhma Net Worth: भूपेश सरकार में उद्योग मंत्री, लेकिन न गाड़ी…न बाइक, जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं कवासी लखमा

भूपेश सरकार में उद्योग मंत्री, लेकिन न गाड़ी...न बाइक, जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं कवासी लखमा! Kawasi Lakhma Net Worth

Edited By :   Modified Date:  October 23, 2023 / 02:57 PM IST, Published Date : October 23, 2023/2:57 pm IST

सुकमा: Kawasi Lakhma Net Worth चुनावी आगाज होने के बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा, जिसमें पहले चरण में बस्तर सहित 20 संवेदनशील सीटों पर 7 नवंर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 17 नवंबर को बची हुई 70 सीटों पर वोटिग होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसमें प्रत्याशियों की संपत्ति को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बस्तर संभाग के उस प्रत्याशी के बारे में जिसने आज तक चुनाव नहीं हारा।

Read More: Gold Price Today: अगर करवाचौथ पर बना रहे है सोना खरीदने का मन, तो देख लें क्या है बाजार में 10 ग्राम का भाव

Kawasi Lakhma Net Worth दरअसल हम बात कर रहे हैं सुकमा जिले के कोंटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की, जो मौजूदा सरकार में आबकारी और उद्योग म​हकमे के मंत्री हैं। कवासी लखमा की संपत्ति की जानकारी हमें निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी से मिली है।

पिछले पांच साल की इनकम

मोहन मरकाम

ललिता मरकाम

2018-19 3179830
2019-20 2880260
2019-21 2294270 1027890
2021-22 2329192 538010
2022-23 1360000 486810

Total

12043552

2052710

न बाइक न कार और न साइकिल

निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार वाहन के नाम पर कवासी लखमा के पास न तो बाइक और कार और न ही साइकिल है। यानि कवासी लखमा उद्योग मंत्री होते हुए भी गाड़ियों के मामले में बेहद गरीब हैं।

Read More: Kangana Ranaut: बुआ बनने की खुशी में एक्ट्रेस ने बांटी मिठाई, अपने हाथों से पैपराजी का कराया मुंह मीठा, देखें वीडियो

पत्नी के पास हैं इतने जेवरात

बात करें कवासी लखमा और उनकी पत्नी बुधरी कवासी की तो लखमा के पास 130 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी है। सोने की कीमत 4,30,000 और चांदी की कीमत 55,000 रुपए है। जबकि पत्नी के पास 7,60,000 रुपए की कीमत की 230 ग्राम सोना है और 1550 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1,05,000 रुपए है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक