Chandla Vidhan Sabha me Chunavi Chaupal, Chandla Analysis and Data

Chunavi chaupal in Chandala : विकास की दौड़ में पिछड़े चांदला की जनता की क्या हैं उम्मीदें, 2023 के चुनाव में कौन मारेगा बाजी, किसे मिलेगी मात? देखें चुनावी चौपाल

Chandla Vidhan Sabha me Chunavi Chaupal, Chandla Analysis and Data

Edited By :   Modified Date:  April 11, 2023 / 06:59 PM IST, Published Date : April 11, 2023/6:59 pm IST

IBC24 Chunavi chaupal in chandala : चांदला विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार चंदेला विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है और जनता के इसी चुनावी मूड को भांपने, मतदाताओं के मत को समझने आईबीसी24 लगाने जा रहा है चांदला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चौपाल। हम सीधे वोटर्स से चर्चा कर जानेंगे राजनीति दलों और उनके उम्मीदवारों के लिए रुझान और तय करेंगे कि कौन हो सकता है चांदला का विजेता।

चांदला विधानसभा क्षेत्र छतरपुर जिले के उन 6 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं जो विकास और जनकल्याण के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ हैं। अवैध रेत उत्खनन की वजह से नदी नालों के अस्तित्व पर मंडराता खतरा क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का बड़ा विषय हैं। लगातार उत्खनन से जहां नदी-नाले सूखने लगे है तो वही बेतरतीब ढंग से वाहनों के परिचालन से सड़कों की हालत भी जर्जर होती जा रही है। भूजल का गिरता स्तर भावी पेयजल संकट के संकेत दे रहा हैं।

Read More : इन बैंकों पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च का हुआ बड़ा खुलासा

IBC24 Chunavi chaupal in chandala : चांदला क्षेत्र में रोजगार के साधनों को अभाव बना हुआ हैं। कल कारखाने नही होने से चांदला के युवा बेरोजगारी का दंश झेलने पर मजबूर है। वे छोटे-मोटे काम धंधे कर अपनी आजीविका चलाने पर विवश है। विधानसभा में निवासरत मतदाताओं की मांग हैं कि चांदला में रोजगारउन्मुख कारखानों की स्थापना हो, उद्योगों की स्थापना हो ताकि शिक्षित युवा जो रोजगार के लिये बड़े नगरों की तरफ पलायन पर विवश हैं, उनपर रोके लगे।

Read More : Bemetara Violence: बिरनपुर घटना पर सीएम भूपेश बघेल का बयान, BJP कर रही शांत प्रदेश में अशांति और नफरत फैलाने की कोशिश

जनता से हुई सीधी चर्चा में मतदाताओं ने बताया कि विकास के जो पैमाने चांदला के लिए तय किये गए थे उनपर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि खरा नही उतरे। विकास तो हुए लेकिन समावेशी विकास की जरूरतों में चांदला पिछड़ता चला गया। यही वजह हैं कि क्षेत्र में राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय दल भी अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रहे। भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां के प्रतिनिधित्व का अवसर समाजवादी पार्टी को मिला लेकिन विकास के दावे सिर्फ कागजी साबित हुए। मतदाताओं की मांग हैं कि उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ चांदला में बड़े स्पेशलिस्ट अस्पतालों की स्थापना हो, शासकीय दफ्तरों को चांदला लाया जाए ताकि किसान, मजदूरों को जिला मुख्यालय की दौड़ ना लगानी पड़े। इस तरह से देखा जाए तो चांदला बुनियादी समस्याओं से घिरा हुआ है जिन्हें दूर करने की नितांत आवश्यकता है और क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने की जरूरत है। देखना दिलचस्प होगा कि चांदला की जनता अपनी समस्याओं और सुविधाओं के लिए इस बार किस दल के उम्मीदवार को प्रतिनिधित्व का अवसर देती है। शिवराज सरकार के विकास के दावे जनता पर अपना प्रभाव छोड़ेगी या फिर यह बदलाव की बयान चलेगी।

इन सबसे इतर अब एक नजर चांदला विधानसभा के चुनावी इतिहास और उनके परिणामों पर

2018 विधानसभा चुनाव व परिणाम

राजेश प्रजापति भाजपा 41,227 31%
हरिप्रसाद अनुरागी कांग्रेस 40,050 30%

2013 विधानसभा चुनाव व परिणाम

आर डी प्रतापति भाजपा 65,959 56%
हरप्रसाद कांग्रेस 28,562 24%

2008 विधानसभा चुनाव व परिणाम

अहिरवार रामदयाल भाजपा 18,868 21%
आर.डी.प्रजापति बसपा 17,910 20%

2003 विधानसभा चुनाव व परिणाम

बुंदेला विजय बहादुर सपा 32,655 29%
शैतान सिंह पाल बीजेपी 26,211 23%

1998 विधानसभा चुनाव व परिणाम
कुंवर विजय बहादुर सपा 40,341 42%
राजकिशोर तिवारी बीजेपी 29,363 30%

1993 विधानसभा चुनाव व परिणाम
सत्य व्रत चतुर्वेदी कांग्रेस 42,383 46%
गया प्रसाद सिंह बीजेपी 28,721 31%

1990 विधानसभा चुनाव व परिणाम

अंसारी मोहम्मद भाजपा 38,091 47%
सत्यव्रत चतुर्वेदी कांग्रेस 33,482 41%

1985 विधानसभा चुनाव व परिणाम
श्याम बिहारी कांग्रेस 19,407 39%
अंसारी मोहम्मद भाजपा 18,544 37%

1980 विधानसभा चुनाव व परिणाम
सत्यव्रत चतुर्वेदी कांग्रेस 18,551 42%
अंसारी मोहम्मद भाजपा 9,817 22%

1977 विधानसभा चुनाव व परिणाम
रघुनाथ सिंह जेएनपी 28,599 64%
मोहम्मद गनी कांग्रेस 14,176 32%

 

देखें ये वीडियो