NPP chief Konrad Sangma sworn in as Chief Minister

लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा, पीएम मोदी की मौजूदगी में लिए शपथ

लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा! NPP chief Konrad Sangma sworn in as Chief Minister

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2023 / 11:54 AM IST, Published Date : March 7, 2023/11:17 am IST

शिलांग: NPP chief Konrad Sangma sworn in as Chief Minister नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेफियू रियो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा आज नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिए हैं।

Read More: प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे। शिलॉन्ग स्थित राजभवन में यह शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।