प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ी राहत |

प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ी राहत

प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ी राहत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 26, 2015/4:03 pm IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों को 107 फीसदी के बजाय 113 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी तरह पेंशनर्स को भी महंगाई राहत 113 फीसदी देने का फैसला किया है।
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी से मिलेगा। इस बार सरकार ने पिछले महीनों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी नगद देने का फैसला किया है। इसके पहले तक बढ़े हुए भत्ते की राशि जीपीएफ खाते में जमा कर दी जाती थी। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता का फैसला किया है। केंद्रीय कर्मचारियों को एक जनवरी से 113 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, इसी के बराबर अब राज्य के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

लंबे समय से प्रदेश के कर्मचारियों की केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग रही थी। राज्य सरकार के हालिया फैसले का बाद प्रदेश के कर्मचारियों और पैंशनर्स को बड़ी राहत मिली है ।

 
Flowers