बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 32.26 प्रतिशत मतदान |

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 32.26 प्रतिशत मतदान

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 32.26 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 02:19 PM IST, Published Date : April 19, 2024/2:19 pm IST

पटना, 19 अप्रैल (भाषा) बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से औसतन 32.26 प्रतिशत ने शुक्रवार दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिहार के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक औरंगाबाद में 33.99 प्रतिशत और गया में 30.40 प्रतिशत, नवादा में 27.24 प्रतिशत और जमुई लोकसभा क्षेत्र में 34.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

इन चार सीटों पर 75 लाख से ज्यादा मतदाता 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इन चार सीटों में से औरंगाबाद में 18 लाख से अधिक मतदाता हैं जहां नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं ।

नवादा में सबसे अधिक 20.06 लाख मतदाता हैं, जहां कुल आठ चुनावी उम्मीदवार मैदान में हैं। गया में 18.18 लाख मतदाता हैं, लेकिन सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं ।

जमुई में 19.07 लाख मतदाता हैं और यहां सबसे कम सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

भाषा अनवर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)