बिहार राजभवन में बम होने का ईमेल प्राप्त होने पर सुरक्षा बढ़ायी गई |

बिहार राजभवन में बम होने का ईमेल प्राप्त होने पर सुरक्षा बढ़ायी गई

बिहार राजभवन में बम होने का ईमेल प्राप्त होने पर सुरक्षा बढ़ायी गई

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 05:37 PM IST, Published Date : May 1, 2024/5:37 pm IST

पटना, एक मई (भाषा) बिहार राजभवन में बम होने की सूचना वाला ईमेल मिलने के बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राजभवन में व्यापक सुरक्षा जांच के बावजूद हमें वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मंगलवार सुबह राजभवन और बिहार पुलिस के अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि राज्यपाल के आवास पर बम रखा गया है। ये पूरी तरह से अफवाह निकला क्योंकि कुछ भी नहीं मिला।’’

एसएसपी ने कहा, ‘‘हम अब ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और प्रेषक का पता लगाने के लिए ‘इंटरनेट प्रॉटोकोल’ (आईपी) पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हमने इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए अपनी साइबर इकाई को भी लगा दिया है।’’

उन्होंने बताया कि राजभवन और शहर के अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पिछले कुछ दिनों में देश के विभिन्न शहरों में सरकारी भवनों, कार्यालयों, स्कूलों जैसे कई प्रतिष्ठानों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

भाषा अनवर शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)