LIVE Breaking News Update CG Budget 9 March 2022
LIVE NOW

LIVE Breaking News Update CG BUDGET 2022-LIVE VIDEO: छत्तीसगढ़ में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान | कर्मचारियों में हर्ष का माहौल | Old Pension Scheme Chhattisgarh

CM Bhupesh Baghel presented the budget, know what is special in this box for you

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : March 9, 2022/9:53 am IST

old pension scheme Chhattisgarh | रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपना चौथा बजट पेश किया. 9 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री चौथ बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. संभावना है कि सरकार कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान बजट में करेगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए भूपेश बघेल सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू कर सकती है. भूपेश बघेल ने संभावनाओं के मुताबिक ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐलान कर दिया. सरकार के ऐलान के बाद कर्मचारियों में जश्न का माहौल है.

 

 

Budget Madhyaprasdesh| मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का आम बजट (MP Budget 2022-23) पेश करने जा रही है. मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बजट में कई लोकलुभावने ऐलान कर सकती है. इसके अलावा शिवराज सरकार अपने इस बजट में कोई नया टैक्स लगाने के मूड में भी नहीं है. राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में करीब 11 बजे बजट पेश करेंगे और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश का बजट करीब ढ़ाई लाख करोड़ का हो सकता है |

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 

 

Incoming Search Terms

old pension scheme Chhattisgarh,old pension scheme in Chhattisgarh,old pension scheme latest news Chhattisgarh,old pension scheme for government employees Chhattisgarh,old pension scheme news Chhattisgarh,old pension scheme in Chhattisgarh,old pension scheme in hindi Chhattisgarh,old pension yojana Chhattisgarh,old pension yojana 2022 Chhattisgarh,old pension yojana status Chhattisgarh,old pension yojana bhupesh baghel,old pension yojana cg,old pension yojana 2022,old pension yojana cg Chhattisgarh,old pension yojana Chhattisgarh hindi,