एक मिस्ड कॉल से पता लग जाएगी आपके पीएफ अकाउंट की जानकारी, देखें नौकरी बदलने पर क्या होगा | A missed call will reveal your PF account information See what will happen when you change jobs

एक मिस्ड कॉल से पता लग जाएगी आपके पीएफ अकाउंट की जानकारी, देखें नौकरी बदलने पर क्या होगा

एक मिस्ड कॉल से पता लग जाएगी आपके पीएफ अकाउंट की जानकारी, देखें नौकरी बदलने पर क्या होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : January 29, 2021/7:12 am IST

नई दिल्ली । सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर भी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल से एक मिस्ड कॉल देते ही चंद सेकेंड में आपके अकाउंट में जमा राशि की जानकारी आपको मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी। आपको 011-22901406 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद EPFO की ओर से SMS के माध्यम से पूरी जानकारी आपको भेज दी जाएगी। ये सुविधा आपको तभी मिलेगी जब EPFO में आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होगा।

अगर आपका UAN नंबर EPFO में पंजीकृत है तो आपके प्रॉविडेंट फंड के बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा। आपको पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज सेंड करना होगा, इसके बाद आपोके मोबाइल पर हिंदी में जानकारी भेज दी जाएगी।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Registered Mobile
Number से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर सेकंड्स में जानें अपना पी एफ
बैलेंस।<a
href="https://twitter.com/hashtag/EPFO?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#EPFO</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/SocialSecurity?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SocialSecurity</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/HumHainNa?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HumHainNa</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/Pensioners?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Pensioners</a>
<a
href="https://t.co/27EKKOvf6E">pic.twitter.com/27EKKOvf6E</a></p>&mdash;
EPFO (@socialepfo) <a
href="https://twitter.com/socialepfo/status/1353365193879916545?ref_src=twsrc%5Etfw">January
24, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

Read More News: अब ग्रेजुएट अभ्यर्थी को ही मिलेगी ’बाबू’ की नौकरी, 45 साल पुराने भर्ती नियमों में जल्द

इन भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

हिंदी के अलावा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। तरीका वही है बस आपको को भाषा के स्थान पर अपनी चाही गई भाषा के तीन अक्षर टाइप करने होंगे। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना चाहिए। ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस भी देखा जा सकता है। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है.

ऑनलाइन प्रक्रिया

*यूएएन नंबर जानने के लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं..
*होम पेज पर Services में जाकर For Employees सेक्शन में जाएं, फिर इसके Services सेकशन में जाकर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें..
*अब ओपन हुए पेज पर दाईं तरफ दिए Important Links में जाकर Know your UAN पर क्लिक करें..
*ऐसा करने पर आपके सामने नया पेज ओपन होगा, अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा डालकर ओटीपी वैलिडेट करना होता है..
*टीपी वैलिडेशन सक्सेसफुल होने पर फिर नया पेज ओपन होगा, जिसमें अब आपको पहले अपना नाम, फिर डेट ऑफ बर्थ डालना है..
*इसके बाद मेंबर आईडी या आधार या पैन नंबर डालना है और फिर कैप्चा भरना है. इसके बाद Show My UAN पर क्लिक करना है..
*क्लिक करने के बाद आपका यूएएन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।

Read More News: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के तीन नए मामले, 7,000 से ज्यादा स्वास्थ…

Universal Account Number यानि यूएएन नंबर एक यूनिक नंबर होता है, सभी पीएफ अकाउंट होल्डर को इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। UAN नंबर की जरूरत एक कर्मचारी को होती है, इस नंबर के जरिए कर्मचारी अपनी PF अकाउंट की जानकारी को आसानी से कहीं भी देख सकता है।

नौकरी कहीं भी करें, नंबर नहीं बदलेगा
सर्विस कहीं भी करें आपका यूएएन नंबर एक ही होगा। इस यूएएन नंबर का नौकरी बदलने से प्रभाव नहीं पड़ता है। कर्मचारी पीएफ अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम खुद भी कर सकता है, इस नंबर से ऑनलाइन पीएफ राशि की निकासी, ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर, KYC अपडेट, यूएएन कार्ड, PF पासबुक सहित कई काम किए जा सकते हैं।