अडानी ग्रीन एनर्जी को कर्ज सीमा बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी | Adani Green Energy gets shareholders' nod to raise debt limit to Rs 25,000 crore

अडानी ग्रीन एनर्जी को कर्ज सीमा बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी

अडानी ग्रीन एनर्जी को कर्ज सीमा बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : July 14, 2021/12:00 pm IST

नयी दिल्ली 14 जुलाई (भाषा) अडानी ग्रीन एनर्जी को

अपनी कर्ज सीमा को बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव को 13 जुलाई, 2021 को हुई वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दी गई। इससे पहले कंपनी की उधार सीमा 15 हजार करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कर्ज सीमा को बढ़ाकर 25,000 करोड़ रुपये करने के विशेष प्रस्ताव को जरूरी बहुमत के साथ मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के शेयरधारकों ने नौ जनवरी, 2018 को हुई बैठक में निदेशक मंडल को समय-समय पर 15,000 करोड़ रुपये तक उधार लेने के लिए अधिकृत करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया था।

कंपनी ने वार्षिक आम बैठक के बाद भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कर्ज सीमा को 15 हजार करोड़ से बढाकर 25 हजार करोड़ कर दिया है।

इसके अलावा शेयरधारकों ने विनीत एस. जैन को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है। सदस्यों ने कंपनी के निदेशक के रूप में राजेश एस अडाणी की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)