एलाइड ब्लेंडर्स को 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली |

एलाइड ब्लेंडर्स को 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

एलाइड ब्लेंडर्स को 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 02:06 PM IST, Published Date : May 14, 2024/2:06 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निर्गम में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने जनवरी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)