अशोक लेलैंड ने ‘डीलरशिप’ वित्त पोषण के लिए साउथ इंडियन बैंक से किया समझौता |

अशोक लेलैंड ने ‘डीलरशिप’ वित्त पोषण के लिए साउथ इंडियन बैंक से किया समझौता

अशोक लेलैंड ने ‘डीलरशिप’ वित्त पोषण के लिए साउथ इंडियन बैंक से किया समझौता

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : April 19, 2024/4:49 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) भारी वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने विक्रेताओं को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इसके तहत बैंक अशोक लेलैंड के विक्रेताओं को प्रतिस्पर्धी वित्तीय विकल्प उपलब्ध कराएगा।

साउथ इंडियन बैंक की वरिष्ठ महाप्रबंधक और समूह कारोबार प्रमुख बिजी एस एस ने शुक्रवार को बयान में कहा, “हम अशोक लेलैंड लिमिटेड के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। अपने विविध वित्तीय समाधानों के माध्यम से हमारा लक्ष्य विक्रेताओं को सुविधाजनक और पूर्ण वित्तपोषण विकल्प प्रदान करना है।”

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि यह साझेदारी दोनों संगठनों की व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करेगी और एक मजबूत सकारात्मक प्रभाव पैदा करेगी।”

अशोक लेलैंड के निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) गोपाल महादेवन ने कहा, “यह गठजोड़ हमारे विक्रेताओं के नेटवर्क को उचित वित्त पोषण समाधान प्रदान करेगा।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)