विमान ईंधन 4.2 फीसदी महंगा हुआ, वाणिज्यिक एलपीजी 115.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ती हुई |

विमान ईंधन 4.2 फीसदी महंगा हुआ, वाणिज्यिक एलपीजी 115.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ती हुई

विमान ईंधन 4.2 फीसदी महंगा हुआ, वाणिज्यिक एलपीजी 115.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ती हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : November 1, 2022/1:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत मंगलवार को 4.2 फीसदी बढ़ा दी गई, हालांकि होटल जैसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाला एलपीजी सिलेंडर (19 किलोग्राम का) 115.5 रुपये सस्ता हो गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 4,842.37 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.19 प्रतिशत बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।

पिछले महीने विमान ईंधन की कीमत में 4.5 प्रतिशत की कटौती हुई थी।

इसके अलावा तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,859.50 रुपये से घटाकर 1,744 रुपये कर दी। जून के बाद से वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में यह सातवीं कमी है। कीमतों में कुल मिलकार जून से अब तक प्रति सिलेंडर 610 रुपये की कमी हुई है।

घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत 1,053 रुपये पर अपरिवर्तित रहीं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers