बजाज फाइनेंस का शेयर करीब आठ प्रतिशत टूटा |

बजाज फाइनेंस का शेयर करीब आठ प्रतिशत टूटा

बजाज फाइनेंस का शेयर करीब आठ प्रतिशत टूटा

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 08:08 PM IST, Published Date : April 26, 2024/8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर में शुक्रवार को करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी का मार्च तिमाही का परिणाम आने के बाद शेयर में गिरावट आई।

बीएसई में यह शेयर 7.73 प्रतिशत गिरकर 6,729.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8.26 प्रतिशत गिरकर 6,691.40 रुपये रह गया था।

एनएसई में यह शेयर 7.73 प्रतिशत टूटकर 6,730.80 रुपये प्रति शेयर रहा।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में 34,914.48 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 4,16,575.24 करोड़ रुपये रहा।

बजाज फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,158 करोड़ रुपये रहा था।

बजाज फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि एकीकृत आधार पर वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers