एलआईसी के आईपीओ के लिए ‘एसबा’ सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को खुली रहेंगी: रिजर्व बैंक |

एलआईसी के आईपीओ के लिए ‘एसबा’ सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को खुली रहेंगी: रिजर्व बैंक

एलआईसी के आईपीओ के लिए ‘एसबा’ सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को खुली रहेंगी: रिजर्व बैंक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 4, 2022/7:47 pm IST

मुंबई, चार मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि एलआईसी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए एसबा (खाते में ब्लॉक की गयी राशि के जरिये समर्थित आवेदन) सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को भी खुली रहेंगी।

सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों के लिए खुल गया।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के आवेदनों का प्रसंस्करण करने के लिए एसबा की सभी शाखाओं को रविवार यानी आठ मई को खोलने का आग्रह किया है।

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस आग्रह की समीक्षा के बाद एसबा की सुविधा वाली बैंक शाखाओं को रविवार (आठ मई) को भी खोलने का निर्णय लिया गया हैं।’’

आम तौर पर एसबा के जरिये निवेशक सार्वजनिक निर्गम के लिए आवेदन करते हैं।

एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा और इसके लिए बोलियां सात मई को भी लगाई जा सकेगी।

सरकार का लक्ष्य इससे अपने 3.5 फीसदी शेयरों की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है। एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers