अधिक भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद बेहतर सहयोग की संभावनाः डब्ल्यूईएफ प्रमुख |

अधिक भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद बेहतर सहयोग की संभावनाः डब्ल्यूईएफ प्रमुख

अधिक भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद बेहतर सहयोग की संभावनाः डब्ल्यूईएफ प्रमुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 18, 2022/8:14 pm IST

नयी दिल्ली/ दावोस, 18 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अध्यक्ष बॉर्ज ब्रेंडे ने मंगलवार को कहा कि दुनिया 2022 में अधिक भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा या अधिक वैश्विक सहयोग की संभावना के ‘दोराहे’ पर खड़ी दिख रही है।

डब्ल्यूईए के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में ब्रेंडे ने कहा कि पिछले दो वर्षों ने यह दिखाया है कि दोनों संभावनाओं में से हरेक के जरिये क्या लाया जा सकता है?

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के पहले वर्ष में जिस रिकॉर्ड गति से सुरक्षित और प्रभावी टीके विकसित किए गए, वह सरकारों, व्यवसायों और शोध संस्थानों के समन्वित प्रयासों से ही संभव हो सका।

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि बायोएनटेक/फाइजर का टीका 19 विभिन्न देशों के 280 घटकों से बना है।

हालांकि उन्होंने कहा कि जहां यह सहयोगात्मक नवाचार राहत की बात है वहीं एक तथ्य यह भी है कि अफ्रीका की सिर्फ आठ प्रतिशत आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हो पाया है।

डब्ल्यूईएफ के अध्यक्ष ने कहा कि भू-राजनीतिक मतभेदों के बावजूद सभी देश सामान्य उद्देश्य के साथ साझा प्राथमिकताओं पर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस बात के संकेत हैं कि ऐसा हो रहा है।’’

भाषा अजय प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers