तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों में बीओएम की जमा वृद्धि सबसे अच्छी |

तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों में बीओएम की जमा वृद्धि सबसे अच्छी

तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों में बीओएम की जमा वृद्धि सबसे अच्छी

:   Modified Date:  February 4, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : February 4, 2024/3:40 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में जमा के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की है। बीओएम ने यह आंकड़ा ऐसे समय हासिल किया है कि जबकि ज्यादातर सरकारी बैंकों की जमा वृद्धि 10 प्रतिशत से कम रही है।

आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से केवल बीओएम और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में जमा में दो अंक की वृद्धि हासिल की है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रकाशित तिमाही आंकड़ों के अनुसार, पुणे के ऋणदाता बीओएम ने तिमाही के दौरान जमा में 17.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसके बाद एसबीआई ने 12.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, एसबीआई की कुल जमा राशि बीओएम के 2,45,734 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 18.5 गुना यानी 45,67,927 करोड़ रुपये थी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जमा में 9.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 9.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कम लागत वाली चालू खाता बचत खाता (कासा) जमाओं के मामले में बीओएम 50.19 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद उसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 48.98 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

कासा का उच्च स्तर बैंकों को अपने कोष की लागत कम रखने में मदद करता है।

संपत्ति की गुणवत्ता के मामले में 31 दिसंबर, 2023 तक बीओएम की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सबसे कम 2.04 प्रतिशत रहीं। एसबीआई 2.42 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। शुद्ध एनपीए के मामले में भी बीओएम का आंकड़ा 0.22 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा रहा। इसके बाद 0.53 प्रतिशत के साथ इंडियन बैंक का स्थान रहा।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)