चीन-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर बातचीत |

चीन-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर बातचीत

चीन-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर बातचीत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : October 9, 2021/2:41 pm IST

बीजिंग, नौ अक्टूबर (एपी) चीन और अमेरिका ने शनिवार को द्विपक्षपीय व्यापार मुद्दों पर ऑनलाइन बैठक की। दोनों देशों के बीच लंबे गतिरोध के बाद फिर बातचीत हुई है।

चीन के शीर्ष व्यापार वार्ताकार ल्यू ही ने अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई से पहले चरण के व्यापार करार पर बातचीत की। पहले चरण को लेकर वार्ता डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में शुरू हुई थी।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों पक्षों के बीच प्रगतिशील, स्पष्ट और संरचनात्मक बातचीत हुई।’’

ताई ने इसी सप्ताह कहा था कि उनकी बीजिंग में अधिकारियों के साथ अंतरिम व्यापार करार को लेकर स्पष्ट बातचीत की मंशा है। इस वार्ता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच शुल्कों को लेकर विवाद को समाप्त करना है।

पहले चरण के व्यापार करार से दोनों देशों के बीच विवाद रुक गया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के आयात पर शुल्क बढ़ाने की वजह से इसकी शुरुआत हुई थी।

इसके जवाब में चीन ने अमेरिका से सोयाबीन की खरीद रोक दी थी और उसके अन्य उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था।

एपी अजय अजय कृष्ण

कृष्ण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers