निर्यात कमजोर पड़ने के बीच चीन के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट |

निर्यात कमजोर पड़ने के बीच चीन के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट

निर्यात कमजोर पड़ने के बीच चीन के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : August 2, 2021/11:14 am IST

बीजिंग, दो अगस्त (एपी) निर्यात मांग कमजोर पड़ने और कारखानों में कच्चे माल की कमी के चलते चीन के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 15 महीनों के न्यूनतम स्तर पर पहंच गई।

कारोबारी पत्रिका चाइसिन द्वारा जारी मासिक क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) जून के 51.3 अंक से घटकर जुलाई में 50.3 अंक हो गया। यदि यह सूचकांक 50 से अधिक है, तो इसका अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है।

एक अन्य उद्योग समूह और चीन की सांख्यिकी एजेंसी द्वारा जारी एक अन्य पीएमआई 50.9 अंक से घटकर 50.4 अंक रह गया।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)