मणप्पुरम फाइनेंस की अनुषंगी आशीर्वाद माइक्रो को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी |

मणप्पुरम फाइनेंस की अनुषंगी आशीर्वाद माइक्रो को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी

मणप्पुरम फाइनेंस की अनुषंगी आशीर्वाद माइक्रो को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : April 30, 2024/6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) सूचीबद्ध एनबीएफसी मणप्पुरम फाइनेंस की अनुषंगी कंपनी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध सूचना से मंगलवार को यह जानकारी मिली।

आईपीओ के लिए विवरण पुस्तिका रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें मौजूदा शेयरधारकों की कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

कंपनी निजी नियोजन के आधार पर 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने पर विचार कर सकती है।

इससे पहले, बाजार नियामक ने इस साल जनवरी में आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ को रोक दिया था।

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल पूंजी आधार बढ़ाने और भविष्य की व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers