यूएसएफडीए के क्लिनिकल रोक हटाने पर कोवैक्सीन का अमेरिका में होगा परीक्षण |

यूएसएफडीए के क्लिनिकल रोक हटाने पर कोवैक्सीन का अमेरिका में होगा परीक्षण

यूएसएफडीए के क्लिनिकल रोक हटाने पर कोवैक्सीन का अमेरिका में होगा परीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : February 19, 2022/9:20 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) टीका विनिर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि उसकी कोवैक्सीन का परीक्षण अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन के लिए किया जाएगा।

कोवैक्सीन के लिए अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक की साझेदार फर्म ओक्यूजेन इंक ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए ने कोविड-19 वैक्सीन के उम्मीदवार बीबीवी152 का मूल्यांकन करने के लिए अपनी क्लिनिकल रोक हटा ली है।

अमेरिका के बाहर बीबीवी152 को कौवैक्सीन के नाम से जाना जाता है। कोवैक्सीन (बीबीवी152) को भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से विकसित किया है।

ओक्यूजेन के सीईओ और सह-संस्थापक शंकर मुसुनुरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें कोवैक्सीन के लिए अपने क्लीनिकल ​​कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सफल होने की खुशी है, जो हमें एक वैकल्पिक कोविड-19 वैक्सीन की पेशकश के करीब लाएगा।’’

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)