डालमिया भारत लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.10 प्रतिशत घटकर 600 करोड़ रुपये पर |

डालमिया भारत लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.10 प्रतिशत घटकर 600 करोड़ रुपये पर

डालमिया भारत लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.10 प्रतिशत घटकर 600 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 10, 2022/2:18 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सीमेंट विनिर्माता डालमिया भारत लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 6.10 प्रतिशत घटकर 600 करोड़ रुपये रह गया।

डालमिया भारत ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में उसने 639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 7.26 प्रतिशत बढ़कर 3,380 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,151 करोड़ रुपये थी।

डालमिया भारत का कुल खर्च इस दौरान 3,077 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,770 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री 3.12 प्रतिशत बढ़कर 66 लाख टन पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 64 लाख टन थी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)