मांग संबंधी माहौल अच्छा बना हुआ है, तेजी से डिजिटल रूपांतरण करना चाहती है कंपनियां: रोशनी नादर |

मांग संबंधी माहौल अच्छा बना हुआ है, तेजी से डिजिटल रूपांतरण करना चाहती है कंपनियां: रोशनी नादर

मांग संबंधी माहौल अच्छा बना हुआ है, तेजी से डिजिटल रूपांतरण करना चाहती है कंपनियां: रोशनी नादर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 12, 2022/1:47 pm IST

मुंबई, 12 मई (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि बीते दो वर्षों में आई कई चुनौतियों के बावजूद प्रौद्योगिकी की मांग का माहौल अच्छा बना हुआ है और वैश्विक ग्राहकों का पूरा ध्यान तेज गति से डिजिटल रूपांतरण करने पर है।

नाडर ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर एशिया, मध्य अमेरिका, पूर्वी यूरोप और अफ्रीका कंपनी के लिए नए क्षेत्र हैं जहां भविष्य में वृद्धि करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘बीते दो साल अप्रत्याशित रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं। इसके बावजूद मांग संबंधी वातावरण मजबूत बना हुआ है।’’

यूरोप और अमेरिका में अपने विभिन्न ग्राहकों से चर्चा का जिक्र करते हुए नादर ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता पूरी दक्षता के साथ डिजिटल रूपांतरण कार्यक्रमों की गति तेज करना है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की ज्यादातर बहुत ही निरंतर एवं मजबूती वृद्धि मौजूदा स्थलों और संसाधनों के जरिए आई है और इसी पर कंपनी का पूरा ध्यान है।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)