डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में चूक के लिए विस्तारा के एक अधिकारी को निलंबित किया |

डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में चूक के लिए विस्तारा के एक अधिकारी को निलंबित किया

डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में चूक के लिए विस्तारा के एक अधिकारी को निलंबित किया

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 03:23 PM IST, Published Date : April 30, 2024/3:23 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने पायलटों के प्रशिक्षण में चूक के लिए विस्तारा के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

एक सूत्र ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन में उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) विक्रम मोहन दयाल को उनके पद से हटा दिया गया है।

इस संबंध में विस्तारा की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों की जांच की थी।

इस प्रशिक्षण के बाद छोटे विमान उड़ाने वाले पायलट चौड़ी बॉडी वाले बड़े विमान का संचालन कर सकते थे।

सूत्र ने कहा कि 10 से अधिक पायलटों के प्रशिक्षण में खामियां पाई गईं और जांच के बाद, नियामक ने एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers