सीसीआई संशोधित विलय नियंत्रण नियमों को अधिसूचित करेगा |

सीसीआई संशोधित विलय नियंत्रण नियमों को अधिसूचित करेगा

सीसीआई संशोधित विलय नियंत्रण नियमों को अधिसूचित करेगा

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 09:51 PM IST, Published Date : May 20, 2024/9:51 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) नए विलय नियंत्रण नियमनों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया में है। आयोग की चेयरपर्सन रवनीत कौर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल नियामक संशोधित प्रतिस्पर्धा अधिनियम के संचालन के लिए विभिन्न नियमन लेकर आया था।

सार्वजनिक परामर्श के बाद, इसने निपटान और प्रतिबद्धता प्रणाली, कारोबार और आय तथा अतिरिक्त उदारता जैसे नियमन पेश किए गए।

कौर ने सोमवार को सीसीआई के 15वें वार्षिक दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि नियामक नए विलय नियंत्रण नियमों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया में है।

एक जानकार सूत्र के अनुसार, संशोधित विलय नियंत्रण नियमन लेनदेन को अधिसूचित करने के लिए सौदा मूल्य आधारित सीमा को लागू करेंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)