इमामी के संस्थापक इस्तीफा देंगे, कंपनी की कमान अगली पीढ़ी को सौंपेंगे |

इमामी के संस्थापक इस्तीफा देंगे, कंपनी की कमान अगली पीढ़ी को सौंपेंगे

इमामी के संस्थापक इस्तीफा देंगे, कंपनी की कमान अगली पीढ़ी को सौंपेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 3, 2022/5:02 pm IST

कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) उपभोक्ता ब्रांड इमामी लि. का प्रबंधन नियंत्रण अब जल्द संस्थापकों की अगली पीढ़ी के पास जाएगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब कमान अगली पीढ़ी के हाथों में सौंपी जाएगी और कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका तथा आर एस अग्रवाल अपना पद छोड़ेंगे।

उनके पुत्र हर्ष गोयनका और हर्ष अग्रवाल क्रमश: कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे।

मोहन गोयनका कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका के सबसे बड़े पुत्र हैं। वहीं हर्ष अग्रवाल, आर एस अग्रवाल के छोटे पुत्र हैं।

हालांकि, कंपनी के संस्थापक कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे। आर एस गोयनका एक अप्रैल से गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहेंगे जबकि आर एस अग्रवाल मानद चेयरमैन रहेंगे। इन भूमिकाओं के लिए वे कोई भुगतान नहीं लेंगे।

इसी तरह सुशील के गोयनका इमामी लि. के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ेंगे। वह पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे। प्रवर्तकों की अगली पीढ़ी के अन्य लोग भी कंपनी में अलग-अलग दायित्व संभालेंगे।

इमामी के पास बोरो प्लस और जंडू बाम जैसे ब्रांड हैं। यह कोलकाता मुख्यालय वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है। कंपनी के उत्पादों की बिक्री 60 से अधिक देशों में की जाती है। कंपनी का गठन 1970 के दशक के मध्य में हुआ था। दो करीबी मित्रों ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर कोलकाता में एक कॉस्मेटिक विनिर्माण इकाई के साथ इसकी शुरुआत की थी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)