एनर्जी मिशन मशीनरीज का आईपीओ नौ मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 131-138 रुपये प्रति शेयर |

एनर्जी मिशन मशीनरीज का आईपीओ नौ मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 131-138 रुपये प्रति शेयर

एनर्जी मिशन मशीनरीज का आईपीओ नौ मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 131-138 रुपये प्रति शेयर

:   Modified Date:  May 6, 2024 / 02:48 PM IST, Published Date : May 6, 2024/2:48 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) एनर्जी मिशन मशीनरीज (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 131-138 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का 41 करोड़ रुपये का निर्गम नौ मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई के मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निर्गम के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 29.82 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपनी विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण के लिए करना चाहती है। इसमें सिविल निर्माण कार्य…गुजरात के साणंद में मौजूदा विनिर्माण इकाई में एक नया संयंत्र तथा मशीन शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)